हैदराबाद : तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि देश और धर्म के लिए काम करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा अध्यक्ष ने सरदार पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर निजामपेट क्रॉस रोड पर उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले पटेल के जन्मदिन को मान्यता नहीं दी थी। मगर आज उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ा रही है।
संजय ने कहा कि पटेल ने तेलंगाना के लोगों को निजाम के निरंकुश शासन से मुक्त कराया था। ऐसे नेता को केसीआर ने अब तक श्रद्धांजलि नहीं दी हैं। साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट मैच जीत जाता है, तो यहां पर जश्न मनाना गलत है। इसे हरगीज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बंडी संजय ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर तेलंगाना में पाकिस्तानी झंडा फहराया जाता है तो, भगा-भगाकर मारेंगे। करीमनगर में हाल ही घटित घटना इसका एक प्रमाण है। पाकिस्तान का यहां पर भजन/गाना नहीं चलेगा। सभी युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “केसीआर तेलंगाना के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने मुक्ति दिवस का आयोजन नहीं किया। तेलंगाना आंदोलन के दौरान केसीआर ने मुक्ति दिवस के लिए संघर्ष का आह्वान किया था। अब भुल गये हैं। बंडी संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर का नाम अब से चांद पाशा हो और आगे इसी नाम से पुकारा जाएगा।”