हैदराबाद: तेलंगाना एकेडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज (TASK) ने 26 कंपनियों के साथ नया सामझौता किया है। 26 कंपनियों के साथ साझेदारी को रिन्यू किया गया है। तेलंगाना के 1.50 लाख छात्रों के लिए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। टीचर ट्रेनिंग का इंतजाम भी किया गया है। इससे शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा।
तेलंगाना एकेडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज के साथ एमओयू के मौके पर आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि इस बात की खुशी है कि टास्क ने एक बार फिर अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ संगठनों के साथ भागीदारी की है। सरकार छात्रों से सर्वोत्तम लाभ पाने के लिए इस अवसर का उपयोग करने की अपील करती है।
तेलंगाना सरकार के साथ जुड़ने पर तेलंगाना एकेडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज के सीईओ श्रीकांत सिन्हा ने कहा कि उभरती टेक्नोलॉजी, डिजाइन पाठ्यक्रमों और कोर इंजीनियरिंग विषयों में अधिक पाठ्यक्रम के विकल्प मिलेंगे। इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर बढ़ेंगे। कुछ साझेदारियों का मकसद शिक्षकों यानी फैकल्टी की ट्रेनिंग भी है। इससे छात्रों को प्रभावी तरीके से सिखाया जा सकेगा। सभी कॉलेजों में इन अवसरों उपयोग होना चाहिए।
तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सरकार का कहना है कि छात्रों को उभरती टेक्नोलॉजी, डिजाइन पाठ्यक्रम और कोर इंजीनियरिंग विषयों में पाठ्यक्रम का विकल्प मिलेगा। इससे 1.5 लाख छात्रों को लाभ होने की संभावना है। (एजेंसियां)