प्रोफेसर प्रो शकीला खानम विशेष रूप से सम्मानित, जानें उनकी सेवा और योगदान

हैदराबाद : भक्ति, साहित्य एवं सांस्कृतिक शोध संस्थान तुलसी भवन और उस्मानिया विश्ववि‌द्यालय के तत्वावधान में अध्यापक दिवस, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जयंती एवं हिंदी दिवस का कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया संपन्न। श्री त्यागराजगान सभा में आयोजित इस कार्यक्रम में 40 आचार्य, प्राध्यापक एवं अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आचार्य ई पुरुषोत्तम वाइस चेयरमैन विद्या मंडली तेलंगाना सरकार हैदराबाद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आचार्य प्रदीप कुमार एवं डॉक्टर एच के वंदना ने विद्या एवं संस्कृति के कार्यक्रमों के लिए समर्पित किया। आचार्य मुत्यम रेड्डी, आचार्य कोटला, हनुमंत राव, आचार्य शकीला खानम, आचार्य रामलू तुलसी भवन के कार्यक्रओं की सराहना की गई।

इस अवसर पर भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का प्रसिद्ध नाटक सत्य हरिश्चंद्र का मंचन किया गया। राजा सत्य हरिश्चन्द्र की भूमिका में आचार्य प्रदीप कुमार ने निभाई और तारामती की भूमिका डॉ एच के वंदना ने निभायी। यह नाटक नौ रसों से परिपूर्ण था। आचार्य प्रदीप कुमार एवं डॉ के वंदना का अभिनय सराहनीय रहा है। जब तक इनका मंचन जारी था, दर्शन मंत्रमुग्ध होकर देख रहे थे।

यह भी पढ़ें-

इस रंगारंग कार्यक्रम में अध्यापक, आचार्य और प्राध्यापकों का सम्मान किया गया। आचार्य के एल व्यास, आचार्य धारेश्वर ई, आचार्य शुभदा वाजपेयी, आचार्य सुमन लता, आचार्य प्रवीण बाई, आचार्य राधा, आचार्य रत्न श्री, आचार्य शेष बाबू, आचार्य विजय कुमार यादव, डॉ एच के वंदना, आचार्य हनुमंत राव, किरण, मुदिगोंडा भवानी, डॉ वो विजय, देवादीनम प्रभाकर, आचारी भवानी, अशोक गौतम, डॉ सुधाकर और अन्य को सम्मानित किया गया।

प्रो शकीला खानम सीनियर प्रोफेसर तथा डीन, कला संकाय, अम्बेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय को विशेष रूप से अध्यापक दिवस, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जयंती और हिंदी दिवस पर सम्मानित किया गया है। डॉ मोदी गुंड भवानी ने व्याख्याता के रूप में भाग लिया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X