आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘शिक्षक दिवस’, छात्रों ने ऐसी बढ़ाई रौनक

हैदराबाद: आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल (देवीदीन बाग, सुल्तान बाजार) में शुक्रवार को ‘शिक्षक दिवस’ कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के संदर्भ में छात्रों द्वारा शिक्षक बनकर कक्षाओं में अध्यापन का कार्य किया गया। इस दौरान छात्रों ने भविष्य में शिक्षक बनने की प्रतिज्ञा ली। छात्रों ने शिक्षक, मुख्य अध्यापिका,‌ संचालन समिति के अधिकारी भी बनाकर रौनक बढ़ाई।

शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे काल में राष्ट्रपति) के जयंती पर मनाई जाती है। कार्यक्रम राधाकृष्णन के चित्र पर फूलमाला और दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। दीप प्रज्वलन श्रीमती उमा तिवारी और श्रीमती सुधारानी द्वारा किया गया। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और क्यों मनाए इस पर अपने विचार किये। सामूहिक गीत भी गाए और तीन-चार बालिकाएं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण जी की वेश भूषा में सज्जित होकर आए जो आकर्षण का केंद्र बने।

मुख्य अध्यापिका श्रीमती उमा तिवारी ने अपने संदेश में बताया कि सभी छात्रों को अपने शिक्षकों को आदर करना चाहिए। मंत्री संचालन समिति सोमनाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही उनका भविष्य बना सकते हैं। मां के बाद घर के बाहर, शिक्षक ही उनका मार्गदर्शन करते हैं। मुख्य अध्यापिका एवं सभी शिक्षकों का संचालन समिति द्वारा सम्मान किया गया। अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को भी इस अवस पर सम्मानित किया गया।

संचालन समिति के मंत्री सोमनाथ, कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू, श्रीमती सरिता एवं भक्त राम उपस्थित रहे। साथ ही अध्यापकों में श्रीमती उमा तिवारी, श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती धनलक्ष्मी, श्रीमती अमिता रेड्डी, श्रीमती पद्मा, श्रीमती मालिनी, श्रीमती चित्रा, श्रीमती मालिनी मोदिया, श्रीमती अरुणा, राजेन्द्र एवं अन्य उपस्थित रहे।

शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। श्रीमती अमिता रेड्डी ने अपनी ओर से सभी स्टाफ और संचालन समिति को सहभोज करवाया। आपको बता दें कि 5 सितंबर को तेलंगाना सरकार ने मौसम बहुत खराब होने के कारण अवकाश घोषित किया था। इसके चलते उस समय शिक्षक दिवस मनाना संभव नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X