अमरावती : तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायुडू और पार्टी के अन्य नेता सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश में घटित घटनाओं की शिकायत राष्ट्रपति से की। मुख्य रूप से नशीले पदार्थों के मामले, विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यालयों पर हमले, एससी/एसटी कानून का दुरुपयोग, अदालती आदेशों की अवमानना, प्रदेश की वित्तीय स्थिति और पुलिस की व्यवहार शैली को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
चंद्रबाबू नायुडू ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी के नेताओं पर हमले और झूठे मामले दर्ज करके परेशान किये जाने की भी राष्ट्रपति से शिकायत की हैं। उन्होंने प्रदेश में जारी हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने का आग्रह किया है। तेदेपा नेता चंद्रबाबू ने राष्ट्रपति को बताया कि आंध्र प्रदेश में सरकार की ओर से कैसे आतंकवाद को प्रेरित किया जा रहा है। जहां भी गांजा जब्त किया जाता है तो वहां आंध्र प्रदेश का नाम आ रहा है। एजेंसी इलाकों में 25,000 एकड़ में गांजा उगाई जा रही है। शराब के प्रतिबंध के नाम पर दामों में बढ़ोतरी करके सरकार शराब का कारोबार कर रही है। राज्य में मौलिक अधिकार नहीं हैं। किसी को पूछने के भी आजादी नहीं है।
टीडीपी नेता ने आरोप लगाया कि प्रदेश में नेता और आम लोगों को भयभीत किया जा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी पर हमला करके घर भेजे तक यह सरकार शांति से नहीं बैठी है। राज्य में सभी संवैधानिक व्यवस्थाओं पर हमले हो रहे हैं। हमारे ऊपर ही हमला करके हमारे खिलाफ ही मामले दर्ज किये जा रहे हैं। तेदेपा नेताओं के खिलाफ अवैध मामले दर्ज करके परेशान किया जा रहा है। राष्ट्रपति से मिलने वालों में टीडीपी के नेता अच्चेनायडू, यनमल रामकृष्णुडू, कालुवा श्रीनिवासलु, नानी और अन्य शामिल थे। पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने के उम्मीद हैं।