अमरावती : तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्ष के नेता चंद्रबाबू आंध्र प्रदेश विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भावुक हो गये। चंद्रबाबू ने शुक्रवार को प्रेस मीट में घटनाक्रम को याद करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े। इसे देख पार्टी के नेताओं ने ढांढस बांधा और शांत किया।
चंद्रबाबू ने कहा कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार के आने के बाद से तेदेपा के विधायकों और नेताओं को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कभी भी घर से बाहर नहीं निकली है। उसके चरित्र को लेकर बदनाम किया जा रहा है। ऐसी हालात जिंदगी में मैंने कभी नहीं देखी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी कभी राजनीति में नहीं आईं है।
चंद्रबाबू ने आगे कहा कि वह राज्य और लोगों के लिए संयम से रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसी हालात कभी भी नहीं देखी। इतनी तकलीफ मुझे कभी नहीं हुई है। तरह-तरह की गाली दी गई। अनेक अपमान सहन किये हैं। जब मैं सत्ता में था, किसी का अपमान नहीं किया। भरी सभा में उस समय द्रौपदी का अपमान किया गया था। जनता ने हमें विपक्ष में बिठाया। यह हमारी जिम्मेदारी मानकर विपक्ष में बैठ गये। इस तरह व्यक्तिगत आलोचना करना ठीक नहीं है।