हैदराबाद : टीआरएस विधायक जीवन रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना में गांजा पौधों की तरह बीजेपी नेताओं को उखाड़कर फेंक दिया जाएगा। तेलंगाना में भविष्य में ना गांजा रहेगा और ना बंडी संजय रहेगा। जीवन रेड्डी ने शनिवार को मीडिया से यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि सांसद धर्मपुरी अरविंद ने किसानों को भड़काये जाने के कारण ही उसे रोका गया। यह अत्यंत निंदनीय है कि बीजेपी के नेता आर्मूर के किसानों को आतंकवादियों की तुलना कर रहे हैं। सच में देखा जाये तो बीजेपी ही आतंकवाद का अड्डा है।
जीवन रेड्डी ने कहा कि एक जमाने में कांग्रेस ने निजामाबाद के लाल ज्वार किसानों को धोखा दिया था। बदल में यहां के किसानों ने कांग्रेस को खत्म कर दिया। किसानों पर गोली चलाने वाले चंद्रबाबू नायुडु का अता पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता आतंकी जैसा सलूक कर रहे है। यदि पार्टी आदेश देती है तो बीजेपी के नेता सड़कों पर दिखाई नहीं देगे। सोशल मीडिया के जरिए मंत्री और विधायकों को निशाना बनाकर गलत प्रचार किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि तेलंगाना का नाम रोशन करने वाले केसीआर है तो इसे खराब करने वाले बीजेपी के नेता है। यदि किसानों को फिर से आतंकवादी कहा जाता है तो बंडी संजय को निजामाबाद में कदम रखने नहीं दिया जाएगा।