हैदराबाद : ब्रह्म प्रकाश डी. ए. वी. स्कूल में बीडीएल (भारत डायनामिक्स लिमिटेड) द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है तथा उन्हें अच्छी स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम में कक्षा ३ से ७ तक के छात्रों ने निबंध लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया।
बीडीएल प्रबंधन के माननीय अधिकारी एम. रवि (कार्यकारी निदेशक और यूनिट हेड), टी. श्रीधर (डीजीएम स्थापना और प्रशासन), पी. श्रीराम (वरिष्ठ प्रबंधक) तथा श्रीमती एस. जयादानम्मा (उप प्रबंधक) ने छात्रों के कार्य की सराहना की और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना रहा है। बीडीएल प्रबंधन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। फाइनेंस डॉयरेक्टर (मिधानि) और स्कूल-चेयरमैन सी. ए. एन. गौरी शंकर राव तथा सहायक क्षेत्रीय अधिकारिणी श्रीमती के. आनंदवल्ली ने सभी को शुभकामनाएँ दीं तथा स्वच्छता प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम की सफलता में ब्रह्म प्रकाश डी.ए.वी. स्कूल ने प्रधानाचार्य वी. एस. प्रशांत और स्कूल के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।