हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत (हैदराबाद) की ओर से वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर अपने फेसबुक पेज पर प्रेम गीत महोत्सव का लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सहभागी कवयित्रियों द्वारा एक से बढ़कर एक बसन्त गीत, शृंगार एवं प्रेम गीत और कविताओं की प्रस्तुतियां दी गई।
वडोदरा, गुजरात से प्रसिद्ध कवयित्री, शिक्षिका एवं कुशल मंच संचालिका डॉ राखी सिंह कटियार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्थापिका सरिता सुराणा ने सभी सहभागियों और श्रोताओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और संस्था की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
श्रीमती रिमझिम झा की सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात् कोलकाता से श्रीमती सुशीला चनानी, राजस्थान से श्रीमती उर्मिला पुरोहित, कटक, उड़ीसा से श्रीमती रिमझिम झा, हैदराबाद से श्रीमती ज्योति नारायण, श्रीमती सुनीता लुल्ला, डॉ संगीता जी शर्मा और सरिता सुराणा ने विविध रसों से परिपूर्ण बसन्त गीत और कविताओं द्वारा अद्भुत समां बांध दिया।
अन्त में अध्यक्षीय काव्य पाठ करते हुए डॉ राखी सिंह कटियार ने बहुत ही सुन्दर शृंगारिक गीत प्रस्तुत किए। अध्यक्षीय टिप्पणी देते हुए उन्होंने सभी सहभागियों की रचनाओं की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की और कार्यक्रम को पूर्णतया सफल कार्यक्रम की संज्ञा दी। सरिता सुराणा ने सभी अतिथियों और सहभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। डॉ संगीता जी शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।