हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा ‘नौ दिवसीय मातृ-भक्ति गीत महोत्सव’ का आयोजन फेसबुक पर किया जा रहा है। यह 26 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है और 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम के दूसरे दिन संस्थापिका सरिता सुराणा ने माता ब्रह्मचारिणी के श्लोकों से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और श्रीमती विद्या भंडारी जी को अध्यक्षता करने हेतु मंच पर सादर आमंत्रित किया। उन्होंने अध्यक्ष और सभी आमंत्रित गायिकाओं का शब्द-पुष्पों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
तत्पश्चात् सुश्री इन्दु चांडक ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। भक्ति गीतों की शृंखला में श्रीमती मृदुला कोठारी, श्रीमती निशा कोठारी, सुश्री इन्दु चांडक, श्रीमती सुशीला चनानी और सरिता सुराणा ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी सहभागी गायिकाएं कोलकाता, पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई थीं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्या भंडारी ने कोलकाता की साहित्यिक संस्थाओं और वहां पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और अपनी सहभागी साथियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कोलकाता में दुर्गा पूजा में भव्य पंडालों के निर्माण से लेकर सिन्दूर खेला तक सभी पर बातचीत हुई। उन्होंने अपनी स्वरचित रचना की बहुत ही सुंदर और आकर्षक प्रस्तुति दी।
साथ ही साथ सूत्रधार संस्था को इस भव्य आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती सुशीला चनानी ने इस कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किया। सरिता सुराणा के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।