अमरावती/नई दिल्ली : अमरावती जमीन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक मामले में वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार को फटकार लगाई है। एपी सरकार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खानी पड़ी है। अमरावती जमीन की खरीदी में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाली जगन सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया है।
इससे पहले एपी उच्च न्यायालय ने भी इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की याचिका को खारिज कर दिया था। एपी सरकार ने एपी उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इनसाइडर ट्रेडिंग आरोपों की याचिका को आज खारिज कर दिया।
आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने बहस को जारी रखा। उन्होंने कहा कि अमरावती भूमि मामले में कई खामियां है और मामले की अभी प्रारंभिक जांच जारी है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि 2019 में नई सरकार आने के बाद अनेक शिकायतें मिली हैं।
प्रतिवादी ने सरकार के दावों पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि अमरावती जमीन अनियमितताओं को लेकर किसी ने भी शिकायत नहीं की है। ऐसे समय में इस मामले की सुनवाई करने की की जरूरत नहीं है। सुप्रमी कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एपी सरकार की याचिका को खारिज करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया।