हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के अंतर्गत शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स में ड्वेन प्रिटोरियस की जगह मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षणा खेलेंगे। साउथ अफ्रीका के हरफनमौला मार्को यॉनसन और भारतीय युवा बल्लेबाज शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू कैप दी गई है। टूर्नामेंट का यह 17वां मैच है। चेन्नई सुपर किंग्स का यह चौथा और सनराइजर्स हैदराबाद का यह तीसरा मैच है। दोनों ही टीमें आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाईं हैं। इस मैच में दोनों की नजर एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल कर अपना खाता खोलने पर है। इस मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं- चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जाडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महीश थीक्षना, क्रिस जॉर्डन और मुकेश चौधरी। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्कराम, मार्को यॉनसन, वॉशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।