हैदराबाद: रंगारेड्डी जिले के मुचिंतल में स्थापित समता मूर्ति केंद्र को बड़ी संख्या में पर्यटक आ-जा रहे हैं। इस दौरान श्री त्रिंदडी चिन्ना जियार स्वामी ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया। बयान में पर्यटकों के लिए कईं सुझाव दिये है।
जियार स्वामी ने कहा कि समता मूर्ति केंद्र में मंडल अभिषेक और पूजा-अर्चना कार्यक्रम है। इसके चलते 29 मार्च से 1 अप्रैल तक पर्यटकों को समता मूर्ति केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
समता मूर्ति केंद्र को उगादी के दिन दोबारा केंद्र को खोला जाएगा। साथ ही स्पष्ट किया गया कि हर बुधवार को समता मूर्ति केंद्र को छुट्टी रहेगी। प्रवेश शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं होगा यानी 150 रुपये ही रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के अंदर सेलफोन और कैमरे जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं होगी। दर्शन के लिए आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे पारंपरिक पोशाक में आये और अपने जूते बाहर छोड़ दें। यह सुझाव दिया गया कि किसी के खाने की चीजें या पेय को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।