हैदराबाद: ब्रह्म प्रकाश डी ए वी स्कूल के छात्र आश्रित, प्रजानंद, वंशी और मोक्षित ने बेगमपेट महर्षि स्कूल में आयोजित नेटबॉल चयन मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इस महीने की 10 से 12 तारीख तक महबूबनगर के डी एस ए स्टेडियम में आयोजित होगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य वी एस प्रशांत ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ब्रह्म प्रकाश डी ए वी स्कूल हमेशा छात्रों की जिज्ञासा को बढ़ाने, खेलों के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्थिरता में सुधार लाने तथा छात्रों के निरंतर विकास के लिए प्रयासरत रहता है।
यह भी पढ़ें-
इस गौरवपूर्ण अवसर पर, स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती के. मधुबाला, डी ए वी स्कूल की एआरओ श्रीमती के. आनंदवल्ली, प्रधानाचार्य, एलएमसी सदस्य, शिक्षकगण और अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और चयनित छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उन्हें राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
