शाबास: सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, इन महान खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे कर लिये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 151वीं पारी में इस लक्ष्य को छुआ। इस तरह सबसे तेज आठ हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। इसके साथ ही स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पार में ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस पारी में उन्होंने सबसे तेज आठ हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा के नाम था। संगकारा ने 152 पारियों में 8 हजार रन पूरे किये थे।

स्टीव स्मिथ ने इससे पहले 2019 में सबसे तेज सात हजार टेस्ट रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सबसे तेज आठ हजार रन बनाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की बात करें तो मैथ्यू हेडन (164 पारी), रिकी पॉन्टिंग (165 पारी), माइकल क्लार्क (172 पारी), एलन बॉर्डर (184 पारी) और स्टीव वॉ (194 पारी) को भी पीछे छोड़ा। यानी वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज आठ हजार टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने।

स्टीव स्मिथ ने अपने 85वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। उनके नाम अब कुल 151 पारियों में 8,010 रन हो गए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 59.78 का है। वह 27 शतक और 36 अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं। उनके नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 239 रन का है। स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ही लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

स्मिथ ने यह उपलब्धि तकरीबन 60 के औसत पर हासिल की है। इससे पहले गैरी सॉबर्स ने यह मुकाम 59.2, सचिन तेंदुलकर ने 57.9, राहुल द्रविड़ ने 57.5 और कुमार संगकारा ने 57.1 के औसत पर हासिल किया था। इस मामले में भी अब स्टीव स्मिथ सबसे आगे निकल गये हैं।

ऑस्ट्रेलिया इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम यहां तीन वनडे और एकमात्र टी-20 की सीरीज भी खेलेगी। शुरुआती दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुके हैं। अब आखिरी और तीसरे टेस्ट में मेहमानों ने मेजबानों को 351 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन पाकिस्तान को लगभग 30-31 ओवर और पूरे पांचवें दिन खेलना है।

इससे पहले सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार रहे हैं- स्टीव स्मिथ- 151 पारी, कुमार संगकारा- 152 पारी, सचिन तेंदुलकर- 154 पारी, सर गैरी सॉबर्स- 157 पारी और राहुल द्रविड़- 158 पारी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X