हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक ऑनलाइन के जरिए संपन्न हुआ। समाज के सहसचिव रंजीत कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति बताया कि बैठक उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, श्री आर एस शर्मा, श्री मानवेंद्र मिश्रा, श्री मुकेश कुमार, श्री तिरुपति राय, महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री प्रेमशंकर सिंह, श्री अमर सिंह, श्री अभिषेक राय, डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती अनीता राय और श्रीमती प्रियंका सिंह के साथ की गई।
इस दौरान आगामी वार्षिक समारोह के सुचारू आयोजन हेतु कार्यों की समीक्षा की गई। ब्रह्मर्षि समाज का 23वाँ वार्षिकोत्सव 26 जनवरी को प्रतिवर्षानुसार सरोजिनी देवी हॉल रामकोट में मनाया जाएगा।
अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों के अतिरिक्त समाज के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार, ज़रूरतमंद छात्रों को आर्थिक सहयोग, विशेष व्यक्तित्व का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इस हेतु सदस्यों के नाम सुझाए गये और उनका नामांकन लिया गया। जिनका नामांकन नहीं हुआ है उन्हें जल्द से जल्द नामांकन करवा लेने की गुज़ारिश की गई।
बैठक में यह भी तय हुआ कि समारोह के मुख्य अतिथि राम प्रवेश ठाकुर (पूर्व डीजीपी, आंध्र प्रदेश) होंगे। समारोह के आयोजन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई। ख़ान पान का मेनू तय किया गया। अतिथियों एवं समाज के सदस्यों के आमंत्रण का ब्योरा लिया गया और जिन्हें आमंत्रण नहीं जा पाया है उन्हें यथासंभव उनके घर जाकर आमंत्रित करने की बात की गई।
औपचारिक कार्यक्रम का एक क्रम सूची बनाया गया जिससे संबंधित विभिन्न कार्यों की ज़िम्मेदारी समाज के अलग-अलग सदस्यों को सौंपी गई। अतिथियों का स्वागत, समाज के सदस्यों का स्वागत, उनका मनोरंजन एवं ख़ान पान की सुचारू व्यवस्था की ज़िम्मेदारी कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्यों को दी गई। रंगारंग कार्यक्रमों का ब्योरा लिया गया और उसके लिए समय सीमा सुनिश्चित की गई।
म्यूजिक, लाइट, बैनर आदि चीजों की विधिवत व्यवस्था की जिम्मेदारी सदस्यों के सुपुर्द की गई। अंत में हैदराबाद के समस्त ब्रह्मर्षि को अपील की गई कि वे समाज के इस वार्षिकोत्सव में अपने पूरे परिवार और ब्रह्मर्षि मित्रों के साथ पधारें और सभी कार्यक्रमों का आनंद लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। कुशल आयोजन की शुभकामना के साथ बैठक संपन्न हुआ।