हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद की विशेष ऑनलाइन किया गया। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने मीडिया को बताया कि यह बैठक आगामी होली मिलन समारोह के आयोजन, तैयारी और विचार विमर्श करने के लिए की गई। ग़ौरतलब है कि ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद 19 मार्च शाम 4 बजे से जगतगिरीगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार अपने पारंपरिक रूप तरीक़े से हर्ष और उल्लास से होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है ।
समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र ने आयोजन संबंधी विभिन्न विषयों को क्रमवार बैठक में रखा और उससे जुड़ी हुई तैयारियों का लेखा जोखा लिया। उन्होंने कहा कि समारोह में पधारने के लिए ब्रह्मर्षि बंधुओं को आमंत्रित करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। अतः यह कार्य सुचारू रूप से होनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय ने कहा कि सदस्यों को आमंत्रित करने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्हें फ़ोन कॉल किया जा रहा है।
सहसचिव पंकज कुमार सी ए ने आमंत्रण पत्र बनाकर सदस्यों को प्रेषित करने की ज़िम्मेदारी ली। महिलाओं की ओर से उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय के निर्देश पर श्रीमती सुधा राय, श्रीमती रागिनी सिंहा, डॉ आशा मिश्रा और गीतू शर्मा आदि ने भी आमंत्रित करने की ज़िम्मेदारी ली और अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि यह कार्य अच्छी तरह से संपन्न होगा। श्री रंजीत कुमार शुक्ला (कॉर्डिनेटर) और श्री मोहन सिंह ने आमंत्रण हेतु कार्यकारिणी सदस्यों में लिस्ट बाँटने की बात की। इस कार्य में सदा की भाँति सह सचिव तिरुपति राय को भी जोड़ा गया। बैठक में कार्यक्रम में होने वाले खर्च का बजट बनाया गया।
होली मिलन आपसी सद्भाव और प्रेम का मिलन है। अबीर गुलाल के साथ इस अवसर पर पारंपरिक फगुआ एवं लोकगीत गायन की परंपरा है। अतः इस हेतु कार्यकारिणी ने भोजपुरी एवं मैथिली के पारंपरिक लोकगीत गाने वाले गायकों को आमंत्रित किया। उन्हें फॉलोअप करने की ज़िम्मेदारी कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रगति सिंह एवं श्री मनोज शाही ने लिया। उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय ने सुझाव दिया अवसर को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिये संगीतमय अंताक्षरी का आयोजन भी किया जाये जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया।
कार्यक्रम स्थल की साज सजावट और ख़ान पान की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी श्री सुनील सिंह ने लिया। भोजन होली से संबंधित पारंपरिक और जायकेदार होने का उन्होंने विश्वास दिलाया। होली मिलन का सुचारू और सफल आयोजन की आशा एवं विश्वास के साथ बैठक संपन्न हुआ। अध्यक्ष ने सभी ब्रह्मर्षि बंधुओं से अपील की कि वे समस्त परिवार एवं बंधु बांधवों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद लें और आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें।