हैदराबाद : अभिनेता सोनू सूद की मानवीयता के बारे में अब तक सभी को मालूम हो जाना चाहिए था। मौका मिले तो दस लोगों की मदद करने की बात कहता, मगर उसके लिए कोई कुछ करे इस बारे में कभी सोचता तक नहीं।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में अनेक गांवों में सोनू सूद ने ऑक्सीजन बैंकों को शुरू किया। यह देख गांव के लोग सोनू सूद की फोटो की पूजा और दुग्धाभिषेक करने लगे। इस घटना पर सोनू सूद रिएक्ट हो गये।
इस घटना को लेकर अभिनेत्री कविता कौशिक ने पहले ही प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। कविता ने कहा सोनू सूद इस हरकत से कभी खुश नहीं होंगे। साथ ही कहा था कि दूध को बर्बाद न करें। कविता की तरह ही सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर उनके दुग्धाभिषेक के वीडियो वायरल होने पर रिएक्ट हुए है।
सोनू सूद ने लोगों से कहा कि आपकी ओर से दिखाये गये प्यार के लिए मैं बहुतृ-बहुत आभारी हूं। साथ ही विनम्रता से कहा कि उस दूध का इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए करे तो ठीक होगा।
सोनू सूद की इस प्रतिक्रिया की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। जो भी ऑक्सीजन का आग्रह कर रहे हैं, कुछ ही पलों में पहुंचाया जा रहा है। आखिर जिलाधीश और सरकार भी सोनू सूद की मदद ले रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनू सूद कितने महान व्यक्ति है।
गौरतलब है कि सोनू सूद पिछले एक साल से देश के लोगों की बेतहाशा मदद कर रहे हैं। अब भी वे बिना आराम किये सार्वजनिक सेवा में लगे हैं। सोनू सूद के घर आकर जो भी व्यथा और गाथा बताते हैं तो उसे बड़ी ही सावधानी से सुनते हैं। आवश्यक मदद और मार्गदर्शन करते है।