स्नेहबंध परिवार: स्नेह मिलन और गुणवंतों का सम्मान समारोह, कब और कहां जानने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर

हैदराबाद: स्नेहबंध परिवार (कोडशी बु., तहसील कोरपना, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र) के तत्वावधान में स्नेह मिलन और गुणवंत सम्मान समारोह आगामी 16 नवंबर को उपर्युक्त स्थान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने ‘तेलंगाना समाचार’ को बताया कि दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. सुरेश ना. राजूकर (जिला व सत्र न्यायाधीश जलगांव) और मा. एडवोकेट अनिल अ. ढवस) प्रसिद्ध हाईकोर्ट वकील, नागपुर व पूर्व न्यायाधीश) मचासीन होंगे।

उन्होंने आगे बताया कि पहला सत्र का उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 10 से आरंभा होगा और दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान स्नेबंध परिवार के सदस्य अपने विचार रखेंगे। स्थानीय लोग यानी इस समय बाहर रह रहे है उनका परिचय दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

आयोजकों ने यह भी कहा कि दूसरा सत्र 2.15 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्नेहबंध परिवार के सदस्यों का संबोधन होगा। स्थानीय व्यक्ति मगर बाहर रह रहे उनका परिचय कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर गांव के 80 साल के वयोवृद्धों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद प्रीति भोज का आयोजन होगा। आयोजकों ने स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9403574744, 9923373252, 9021695803 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X