आगाज: काव्य-धारा साहित्यिक समूह एवं काव्य-धारा प्रकाशन का छठा वार्षिक सम्मेलन, होने वाला है बहुत खास

हैदराबाद : काव्य-धारा साहित्यिक समूह एवं काव्य-धारा प्रकाशन का छठा वार्षिक सम्मेलन व 8 पुस्तकों के लोकार्पण और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 28 जुलाई को सुबह 10 से रात 8 बजे तक हिन्दी प्रचार सभा, नामपल्ली के सभागार में आयोजित किया जाएगा। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान के क्षेत्रिय निदेशक डॉ गंगाधर वानोड़े करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो. ऋषभदेव शर्मा, परम विशिष्ट अतिथि विज्ञान व्रत जी, विशेष अतिथि विजय बागरी ‘विजय’ के रूप में भाग लेंगे।

काव्य धारा की अध्यक्ष सुनीता लुल्ला

काव्य धारा की अध्यक्ष सुनीता लुल्ला ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति के अनुसार, लोकार्पित होने वाले साझा-संकलन 2024 शब्द अमृता में 55 कवियों की रचनाएँ संकलित है। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर विज्ञान व्रत के दो ग़ज़ल संग्रह, सुनीता लुल्ला का नज्म संग्रह, गीता अग्रवाल का ग़ज़ल संग्रह, डॉ ऋता शुक्ला का काव्य संग्रह, डॉ संजीव धानुका का ग़ज़ल संग्रह, दर्शन लीलानी का दोहा संग्रह और मनोरमा शर्मा का गीत संग्रह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों से 22 कवि भाग ले रहे हैं। साथ ही नगर के 30 कवि इस कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं। विश्वास है कि साहित्य प्रेमियों के लिए निश्चित रूप से अविस्मरणीय कार्यक्रम रहेगा। पहले सत्र में पुस्तक लोकार्पण और द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलनआयोजित किया जाएगा। काव्य धारा की अध्यक्ष ने साहित्यकार और कवियों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X