हैदराबाद : भाई-बहन का पवित्र उत्सव रक्षा बंधन है। ऐसे पवित्र रक्षा बंधन का हर बहन और भाई इंतजार करते रहते हैं। जैसे ही रक्षा बंधन का दिन आता है तो बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देता है।
मगर तेलंगाना के निर्मल जिले में दो बहनें कुछ सालों से भाई की प्रतिमा को राखी बांधती आ रही हैं। इसी क्रम में आज भी इन बहनों ने भाई की प्रतिमा को राखी बांधी है। बदले में भाई की याद के सिवा इन बहनों को उपहार नहीं मिलता है।
मिली जानकारी के अनुसार, निर्मल निवासी केशव को दो बहनें हैं। राकेश साल 2003 में सेना में भर्ती हुआ। दुर्भाग्यवश साल 2007 में आर्मी कैंप में उसकी अस्वस्थता के कारण मौत हो गई। सेना ने सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।
इसी क्रम में उसकी बहनें- रमा और राजमणि ने भाई की याद में एक प्रतिमा को स्थापित किया। हर साल ये दो बहनें आकर भाई की प्रतिमा को राखी बांधती है। इस प्रकार राखी बांधकर रमा और राजमणि अपने भाई के प्रति प्रेम की भावना का इजहार करते हैं।