India & England 3rd Test: इंग्लैंड टीम को श्रंखला में और पीछे करने उतरेगा भारत

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में यह टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया लीड्स पहुंच चुकी है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारत और इंग्लैंड बीच नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों के भारी अंतर से हराया। हेडिंग्ले टेस्ट में जहां इंग्लैंड पर सीरीज में वापसी करने का दबाव रहेगा। वहीं भारत यह मैच जीतकर इंग्लैंड टीम को श्रंखला में और पीछे करने की कोशिश करेगा।

वैसे तो भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच साल 1952 में खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 7 विकेट से मात दी थी। उसके बाद 1959 में एक बार फिर दोनों टीमें लीड्स में आमने-सामने हुईं। इंग्लैंड की टीम भारी पड़ी और भारत को एक पारी और 173 रनों से शिकस्त देने में सफल रही। वहीं जून 1967 में खेले गए टेस्ट मैच में फिर इंग्लैंड की टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और टीम इंडिया को 6 विकेट से पटखनी दी। लेकिन कुल मिलाकर भारत की इस मैदान पर यह आखिरी हार थी। 

इस तरह तीन हार के बाद से भारत ने लीड्स में साल 1979 में वापसी की। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड पर बीस साबित हुई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए थे। इसके बाद अगले दो दिन बारिश की भेंट चढ़ गए। जबकि एक दिन रेस्ट था। मैच के अंतिम दोनों दिन भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंतिम दिन तक भारत ने अपनी पारी में 6 विकेट पर 223 रन बनाए थे जिसके चलते यह मैच ड्रॉ रहा। 

हेडिंग्ले ग्राउंड में भारत ने अपनी पहली जीत साल 1986 में दर्ज की। उस समय टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को हेडिंग्ले में 279 रनों से पराजित किया था। तब भारत को मैच जिताने में दिलीप वेंगसरकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली।

साल 2002 में एक बार फिर लीड्स के हेडिंग्ले में भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ। इस मैच में भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 628 रन बनाकर घोषित की। टीम इंडिया की तरफ से राहुल द्रविड़ 148, सचिन तेंदुलकर 193 और सौरव गांगुली ने 128 रनों की शतकीय पारियां खेलीं। इंग्लैंड अपनी पहली इनिंग्स में 273 और दूसरी पारी में 309 रन ही बना पाया। भारत ने टेस्ट में इंग्लिश टीम को एक पारी और 46 रनों से हराया। स्मरण रहे इंग्लैंड को मैच में फॉलोऑन करना पड़ा था।

इसके बाद साल 2002 के बाद इंग्लैंड की टीम ने हेडिंग्ल में विभिन्न टीमों के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन 19 साल के लंबे अंतराल के बाद यह पहली बार होगा जब भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लीड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं। जिनमें इंग्लैंड ने तीन और भारत ने दो मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। लेकिन इस सीरीज में भारत ने अब तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देख लग रहा है कि मेजबान टीम की राह आसान नहीं होगी। 

अगर ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी है। दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 128 मैचों में इंग्लैंड ने 48 मुकाबले जीते हैं। जबकि भारत 30 टेस्ट मैचों में विजयी रहा। इस दौरान दोनों देशों के बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X