हैदराबाद : सोनू सूद रील लाइफ विलेन से रियल हीरो बन गये हैं। सोनू सूद द्वारा कोरोना के दौरान की गई सेवा को देख पूरा देश स्तब्ध रह गया। यह सिद्ध हो गया कि अच्छे काम के लिए कोई रोक-टोक नहीं है। सोनू द्वारा किए गए सेवा कार्यक्रमों की देश की तमाम जनता ने तारीफ की। बहुत से लोगों ने अपने-अपने घर में सोनू का फोटो लगाकर पूजा-अर्चना की और कर रहे है।
ऐसे रियल हीरो सोनू सूद को टीवी में चल रहे एक फिल्म में अभिनेता द्वारा पिटाई को एक सात साल लड़का बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने गुस्से में आकर टीवी को ही फोड़ डाली।
यह घटना रंगारेड्डी जिले के नाल्कल गांव में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यापेट जिले के हुजूरनगर मंडल के वेपलसिंगार गांव निवासी चडपंगु गुरुवय्या और पुष्पलता अपने बेटे विराट के साथ शुभकार्यक्रम में भाग लेने नाल्कल गांव गये। इसके बाद सभी लोग टीवी में सिनेमा देखने लगे। सिनेमा में सोनू सूद विलन के रूप में अभिनय करता है।
फिल्म में विलेन सोनू सूद को हीरो मारने लगता है। यह देखकर विराट को गुस्सा आया। उसने पास में पड़े पत्थर लेकर टीवी को दे मारा। इसके चलते टीवी फूट गई।
यह देखकर परिवार वाले हतप्रभ रह गये। उन्होंने टीवी को पत्थर से फोड़ने के कारणों के बारे में पूछा तो विराट ने बताया कि रियल हीरो सोनू सूद को मारते देख मुझे गुस्सा आया है। इसी विषय को सोनू सूद ने फेसबुक में पोस्ट किया है। इस समय यह पोस्ट वायरल हो रहा है।