अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष कार्यक्रम- ‘मैत्रेयी-2025’
हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा हेतु समर्पित अग्रणी- “सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हैदराबाद भारत” द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष संस्था ने इस अवसर पर ‘गार्गी सम्मान’ की स्थापना की थी और पहला गार्गी सम्मान 2024 हैदराबाद की ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्र को प्रदान किया था।
उसी कड़ी में इस बार का ‘गार्गी सम्मान 2025’ कानपुर, उत्तर-प्रदेश की ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती कुसुम सिंह अविचल को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ-साथ संस्था की ऑनलाइन साहित्यिक पत्रिका ‘मंजरी’ के प्रथम अंक और आर्या झा के काव्य-संग्रह ‘तुम मेरा हस्ताक्षर’ का लोकार्पण किया जाएगा।
द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला दिवस और होली से सम्बन्धित रचनाओं की धूम मचेगी। नगरद्वय की लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्र इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। हमारी आमंत्रित विशेष अतिथि श्रीमती कुसुम सिंह अविचल जी मुख्य अतिथि के रूप में और शहर की जानी-मानी प्रसिद्ध उद्योगपति श्रीमती भगवती बल्दवा विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें-
यह कार्यक्रम शहर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक केन्द्र ला मकान, बंजारा हिल्स, हैदराबाद में 8 मार्च को अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। सूत्रधार की संस्थापिका सरिता सुराणा ने नगर द्वय के सभी साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।