हैदराबाद: 1992 बैच के आईएएस अधिकारी विकास राज को तेलंगाना का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास राज इस समय सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव हैं। अब तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे शशांक गोयल को केंद्रीय सेवाओं में स्थानांतरित कर श्रम मंत्रालय में नियुक्त किया गया है।
इसके चलते नये सीईओ का चयन अपरिहार्य हो गया है। तेलंगाना सरकार की ओर से तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गये थे। केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने विकास राज के नाम को अंतिम रूप दिया है।
मुख्य सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि सीईओ के रूप में पदभार संभालने के बाद से पूर्णकालिक जिम्मेदारी निभाएंगे। अगले आदेश जारी होने तक विकास राज उस पद पर बने रहेंगे।
सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना सरकार ने इस पद के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी- बुर्रा वेंकटशम, नवीन मित्तल और महेश दत्त एक्का के नाम भी भेजे थे। आखिर में विकास राज का नाम फाइनल किया गया।