हैदराबाद/अमरावती : तेलंगाना के हुजूराबाद और आंध्र प्रदेश के बद्वेल उपचुनावों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। अधिकारियों ने हुजूराबाद के लिए दाखिल 61 नामांकन पत्रों में से 19 और बद्वेल के लिए दाखिल 27 नामांकन पत्रों में से 9 को खारिज कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि हुजूराबाद उपचुनाव में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सोमवार को पूरी हो चुकी है। कुल 61 नामांकन दाखिल किये गये थे। इनमें से 19 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिये गये हैं। 42 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये हैं। अधिकारियों ने ईटेला के नाम से दाखिल किये गये तीन नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है।
दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है। अधिकारियों ने 27 में से 9 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है। अब 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान रह गये हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि इस महीने की 13 तारीख है।
आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। 13 तारीख तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं।