हैदराबाद: राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे के संबंध में टीपीसीसी ने आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी किया है। गौरतलब है कि वरंगल शहर में आयोजित रैतु संघर्ष सभा (किसान संघर्ष सभा) में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भाग ले रहे हैं। शेड्यूल के अनुसार, 6 मई को शाम 4 बजे राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से हनमकोंडा के सेंट गेब्रियल हाई स्कूल (St Gabriel’s High School) पहुंचेंगे।
इसके बाद आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में आयोजित किसान संघर्ष के सभा मंच पहुंच पहुंचेंगे। इस सभा के लिए दो मंच बनाये जा रहे हैं। एक मंच पर राहुल गांधी और मुख्य नेता विराजमान होंगे। दूसरा मंच पर तेलंगाना में आत्महत्या कर चुके किसान परिवार के सदस्य बैठेंगे।
इस सभा में 7 बजे तक मुख्य नेताओं के भाषण होंगे। इसके बाद राहुल गांधी का भाषण होगा। सभा के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से हैदराबाद आएंगे। दुर्गम चेरुवु स्थित आईटीसी कोहिनूर (Koh-i-Noor) होटल में रात को आराम करेंगे। 7 मई को सुबह होटल में मुख्य नेताओं के साथ नास्ता करेंगे। वहां से संजीवय्या पार्क जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी पार्टी कार्यालय गांधी भवन पहुंचेंगे। वहां पर लगभग तीन सौ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात डिजिटल मेंबरशिप एनरोलर के सात फोटो सत्र होगा। इसके बाद तेलंगाना के शहीद परिवार के साथ राहुल गांधी लंच मीटिंग में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 4 बजे शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसी क्रम में तेलंगाना दौरे को सफल बनाने के लिए टीपीसीसी बड़े पैमाने पर तैयारी में जुट गई है।