हैदराबाद: विहंगम योग संत समाज, हैदराबाद की ओर से एक कुण्डीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सत्संग का आयोजन सैदाबाद स्थितआश्रम पर किया गया। सत्संग का प्रारंभ स्वागत गान, मंगल गान, स्वर्वेद महाग्रंथ के सामुहिक पाठ के साथ हुआ।

हवन यज्ञ के पश्चात हैदराबाद संत समाज द्वारा अष्टम स्वर्वेद यात्रा का आयोजन किया गया। स्वर्वेद यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक, मन-मन तक, घर-घर तक “स्वर्वेद” एवं “विहंगम योग” की ज्ञान ज्योति को पहुंचाना है। स्वर्वेद की वाणी कहती है कि शिष्य तो वही है जो सेवा के कार्य को करता है। जो प्रचार-सेवा को करता है, वही शिष्य कहलाता है।

कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, राम किशन भूरिया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, रमाकांत अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मंटू केसरी, राजकुमार शर्मा, महेश दूबे, डॉ. शशिकला, मीना अग्रवाल, मुन्नी शर्मा, आशा राजगढ़िया, सुनीता गोयल, ज्योति आदि गुरु भाई एवं बहन उपस्थित रहे। वंदना, आरती, शांति पाठ एवं महा प्रसाद वितरण के साथ सत्संग का समापन हुआ।