हैदराबाद : टीएसआरटीसी के एमडी और तत्कालीन साइबराबाद सीपी सज्जनार ‘दिशा’ आयोग के सामने पेश हुए। जस्टिस सिरपुरकर दिशा आयोग दुष्कर्म और हत्याकांड के कुछ दिन बाद हुई आरोपियों की मुठभेड़ की जांच कर रहा है। सोमवार को सज्जनार के साथ क्लूज टीम के वेंकन्ना सुनवाई के दौरान उपस्थित रहे। इससे पहले अनेक अधिकारियों से पूछताछ की है।
मिली जानकारी के अनुसार, क्लूज टीम वेंकन्ना ने मुठभेड़ स्थल पर मिले सबूतों पर आयोग को रिपोर्ट सौंपी। सुनवाई के दौरान आयोग ने सवाल किया क्या एनकाउंटर के दौरान आरोपियों के हाथ में हथियार थे? यदि हां, तो क्या उन पर उंगलियों के निशान एकत्र किये गये हैं? जैसे अनेक सवाल किये।
साथ ही घटनास्थल के पास पंचनामा करने वाले राजस्व अधिकारी से भी पूछताछ की गई। दूसरी ओर, आयोग ने सज्जनार को 7 अक्टूबर को फिर से सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश दिया। आयोग पहले ही सज्जानर को सम्मन जारी कर चुका है। आपको बता दें कि सज्जनार इस समय टीएसआरटीसी के एमडी हैं। दिशाकांड पूरे देश में सनसनी मचा दी थी।