हैदराबाद : तेलंगाना बहुजन समाज पार्टी के संजोयक आरएस प्रवीण कुमार ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के कारण ही तेलंगाना में कोरोना फैल रहा है। साथ ही सवाल किया कि विपक्ष को जो कोविड नियम लागू होते हैं, क्या वह नियम सत्ताधारी टीआरएस को लागू नहीं होते हैं?
उन्होंने कहा कि टीआरएस के अधिकतर नेता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खुले आम घूम रहे हैं। रैली कर रहे हैं। उत्सव मना रहे है। क्या यह सब कानून या नियमों की रखवाली करने वालों को दिखाई नहीं दे रहा है? प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को नलगोंडा में आयोजित बीएसपी कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि नलगोंडा जिले में बीएसपी शक्तिशाली बन गई है। मुख्यमंत्री केसीआर को अंतिम विदाई देने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेलंगाना के ग्रामीण इलाकों में लोग बीएसपी को बहुत चाहने लगे हैं। लोगों को यह अच्छी तरह से मालूम हो गया है कि बहुजन सरकार से ही सभी को न्याय मिलेगा।
संयोजक ने बताया कि कोविड नियमों के चलते ‘बहुजन सत्ता अधिकार यात्रा’ को स्थगित किया गया है। साथ ही सवाल किया कि बार, वाइन और सिनेमा हॉलों को लागू नहीं होने वाले नियम स्कूलों को क्यों और कैसे लागू होते हैं?
