हैदराबाद: पुलिस अधिकारियों ने नारसिंगी रोड बंड्लगुडा जागीर सन सिटी के पास हुए भीषण हादसे के कारणों का निष्कर्ष निकाला है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब कार की गति सीमा पार हो गई। सड़क इंजीनियरिंग, भूगोल और विज्ञान की दृष्टि से यह विश्लेषण किया गया कि दुर्घटना केन्द्रापसारक बल (Centrifugal force) के कारण कार को सड़क के दूसरी ओर धकेलने की प्रक्रिया में हुई।
उस वक्त ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। विश्लेषण में साफ हुआ कि कार दूसरी सड़क के बीच में डिवाइडर पर आ गई थी। इस घटना में एक परिवार ने अपनी मां और बेटी तथा एक अन्य महिला को खो दिया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।
संबंधित खबर:
साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि चालक सड़क पर यात्रा करते समय हर समय एक ही गति से गाड़ी नहीं चला सकते और चलाना भी नहीं चाहिए। पुलिस ने सुझाव दिया कि तेज गति से मौत के आगोश में जाना तय है। पुलिस का कहना है कि मोड़ों पर तेज रफ्तार से हो रही घटनाएं इसका प्रमाण हैं।
यह स्पष्ट है कि वाहन चालकों को मोड़, कोने वाले मोड़ और आपातकालीन मोड़ पर अपनी गति निश्चित रूप से कम करनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोड़ पर तेज गति से गाड़ी चलाना वैज्ञानिक रूप से स्वीकृत नहीं है। उन्हें मोड़ों पर लगे साइनबोर्ड पर निर्धारित गति सीमा के भीतर ही यात्रा करनी चाहिए। पुलिस का सुझाव है कि प्रत्येक वाहन चालक को यह याद रखना चाहिए कि मोड़ पर गति कम होनी चाहिए।
गौरतलब है कि शहर के बंड्लागुडा रोड पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला, उसकी बेटी और एक अन्य महिला की दर्दनाक मौत हो गई। ये तीन सुबह की सैर करने सड़क पर निकली थी और तीनों की मौके पर ही मौत गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस का घटना का वीडियो वायरल हो गया।