हैदराबाद : तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के जैनद मंडल के बोरज चेक पोस्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ। हादसे में टीचर की मौत हो गई। इसके चलते स्थानीय लोग आंदोलन पर उतर आये। उन्होंने चेक पोस्ट कार्यालय में तोड़फोड़ की।
मिली जानकारी के अनुसार, टीचर पद्मा स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान एक कंटेनर से स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पद्मा की मौके पर ही मौत हो गई। 20 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम हो गया।
इसके चलते स्थानीय लोग आंदोलन पर उतर आये। उन्होंने चेक पोस्ट के फर्नीचर और खिड़कियों को ध्वस्त किया। बोरज चेक पोस्ट कार्यालय के पास तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में यहां पर तीन हादसे हो गये और तीन लोगों की मौत हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चेक पोस्ट अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितरबितर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बोरज चेक पोस्ट कार्यालय के पास तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।