हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस, स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शनियों ने बताया कि परिगी मंडल के नस्कल गांव निवासी बोइना मोहन (49), मासुला खाजा (42) और बोइना अंजय्या (40) तीनों एक ही बाइक पर सेंट्रिंग कुली के काम पर गुरुवार को सुबह नस्कल से विकाराबाद के लिए रवाना हुए।
विकाराबाद मंडल के गोट्टिमुक्कल गांव के गेट के पास आते ही विकाराबाद से सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहन और खाजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अंजय्या को हैदराबाद ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।