हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में शुक्रवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। चंड्रुगोंडा मंडल के तिप्पनपल्ली के पास मजदूरों को ले जा रही ट्राली को कोयला ले जा रहे टिपर (tipper) की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई। चंड्रुगोंडा मंडल के सुजातानगर निवासी मजदूर बोलेरो वाहन में अन्नपरेड्डीपल्ली मंडल में धान फसल खेत में काम करने जा रहे थे।
तिप्पनपल्ली के पास कोयला ले जा रही ट्राली और टिपर में भिड़ंत हो गई। घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग घायल हो गये। घायलों को 108 वाहन में कोत्तागुडेम सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई। घायलों में कुछ लोगों की हालत चिंताजन बताई गई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई। कोत्तागुडेम के डीएसपी वेंकटेश्वर बाबू और सीआई नागराज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतकों की पहचान कत्ति स्वाति (27), सुजाता (40), लक्ष्मी (52) और सायम्मा (42) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में ट्राली का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कोयला टिपर ट्रक सड़क पर पलट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।