हैदराबाद: तेलंगाना पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वाले सदस्यों को बीमा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर डिजिटल सदस्यता दी जाएगी। इसके लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार किया गया है।
रेवंत रेड्डी ने बुधवार को गांधी भवन में मीडिया से कहा कि सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को दुर्घटना में मार जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि दुर्घटना में शरीर का कोई अंग क्षतिग्रस्त होता है तो दुर्घटना की गंभीरता के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि पार्टी सदस्यता लेने वालों को पहचान पत्र दिए जाएंगे। कांग्रेस सदस्यता का पंजीकरण का बहुत पारदर्शी तरीके से कर रहे हैं। करीब 30 लाख सदस्यों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा है। मृतक कार्यकर्ता के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा सुविधा प्रदान किया गया है।
We @INCTelangana entered an agreement with the New India Assurance Company to provide accident insurance cover to members of the Congress
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) January 12, 2022
They are entitled to compensation of Rs 2 Lakh in case of death & in the event of an accident depends on the intensity.#JoinCongressSaveIndia pic.twitter.com/NWmKjI5zwR