हैदराबाद: शहर के लोगों ने नये साल का जोरदार स्वागत किया। पब और बार में नये साल का खूब लुत्फ उठाया। गांवों से लेकर शहर तक सभी ने जमकर जश्न मनाया।
इस बार लिकर रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री हुई। शराब के जरिए सरकार को मस्त अमदानी हुई। 28 से 31 दिसंबर तक 710 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। इस बीच कई लोग ड्रंक एंड ड्राइ अभियान में पकड़े गये। राचकोंडा कमिश्नरेट में 360 ड्रंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज किये गये।
बताया गया कि एलबी नगर जोन में 57, उप्पल में 77, मलकाजगिरी में 52, वनस्थलीपुरम में 62, भुवनगिरी में 10 और यादाद्री में 11 ड्रंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज किये गये। इसमें 299 दुपहिया वाहन, 6 थ्री विलर, 52 चौपहिया और तीन लॉरी शामिल हैं।
रंगारेड्डी जिले के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक एंड डाइव अभियान चलाया। इस दौरान 55 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस ने 32 बाइक, 5 ऑटो, 15 कार और 3 डीसीएम मोटर चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किये।