न्यायपालिका में नया रिकॉर्ड: 8 जजों को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश, एपी और तेलंगाना भी शामिल

हैदराबाद: न्‍यायपालिका में रिक्त पदों को भरने के नये रिकॉर्ड के तौर पर सीजेआई एनवी रमणा की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्‍यीय कॉलेजियम ने एक साथ आठ जजों की विभिन्‍न हाइकोर्ट्स के चीफ जस्टिस के तौर पर अनुशंसा की है। मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेजियम अपनी यह सिफारिश जल्‍द ही केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजेगा। इनमें तेलंगाना के लिए एक और आंध्र प्रदेश के लिए एक शामिल हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले 4 सितबंर को चीफ जस्टिस रमणा ने कहा था कि उच्‍च न्‍यायपालिका में रिक्त पदों को तुरंत भर दिया जाएगा। तीन सदस्‍यीय कॉलेजियम में सीजेआई रमणा के अलावा जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर शामिल हैं। आठ पदोन्‍नतियों के साथ पांच मौजूद चीफ जस्टिसों और 28 हाईकोर्ट जजों का स्थानांतरण किया जाएगा। इससे पहले 4 सितंबर को तीनसदस्‍यीय SC कॉलेजियम ने एक साथ 12 हाईकोर्ट के जज के रूप में 68 नामों की सिफारिश की थी।

इन आठ जजों की विभिन्‍न हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस के तौर पर संस्‍तुति दी गई वे इस प्रकार हैं-

1 जस्टिस राजेश बिंदाल, फिलहाल कलकत्‍ता हाईकोर्ट में कार्यकारी चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश 2 जस्टिस प्रकाश श्रीवास्‍तव, फिलहाल मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट में जज कलकत्‍ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश 3 जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, फिलहाल छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश 4 जस्टिस रितु राज अवस्‍थी, फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश 5 जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में जज तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश 6 जस्टिस रंजीत वी मोरे, फिलहाल मेघालय हाईकोर्ट में जज मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश 7 जस्टिस अरविंद कुमार, फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में जज गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश और 8) जस्टिस आरवी मलीमथ, इस समय कर्नाटक हाईकोर्ट में जज मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्‍नति की सिफारिश की गई हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X