हैदराबाद : भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। 2024 के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हैदराबाद और तेलंगाना में मतदान जारी है। इसी क्रम में 102 वर्षीय रतनलाल जाजू ने ज्येष्ठ पुत्र प्रदीप जाजू और रतनलाल जी की पत्नी (96) श्रीमती शान्ता देवी जाजू (अस्वस्थ रहने पर भी) अपनी बहुरानी श्रीमती अरूणा जाजू और पौत्र सौरभ के साथ कुतबीगुड़ा (207) में मतदान केंद्र वोट दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि निजाम के समय एक राजघराना ही राज्य चलाता था। आज मतदान द्वारा सरकार बनती है। इतना बड़ा अधिकार हमें मिला है। इसको एक राष्ट्रीय पर्व की भांति लेकर सभी को मतदान में भाग लेने का संदेश दिया। गौरतलब है कि इस आयु में भी रतनलाल जाजू योग की कक्षा आयोजित करते हैं और सभी को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रतिदिन देते रहते हैं।
संबंधित-
यह देख पास पड़ोस वालों ने उत्साह जताया और रतनलाल जाजू के आशीर्वाद लिया और इनके संग सेल्फी और फोटोज लेने लाइन लग गई। रतनलाल जाजू स्वयं चलकर बूत पर आकर पहले मतदान किया। हैदराबाद का भारत में विलय होने के बाद से लेकर अभी तक वह लगातार मतदान में भाग ले रहे हैं।