हैदराबाद : विवेक वर्धिनी महाविद्यालय में रैंकिंग समारोह (Ranking Ceremony) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विवेक वर्धिनी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी विद्याधर ने सूचित किया है कि इस अवसर पर विवेक वर्धिनी शिक्षण संस्था के महासचिव आदित्य गोडसे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता विवेक वर्धिनी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी विद्याधर के ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदित्य गोडसे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर NCC के विभिन्न विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं। मुख्य अतिथि आदित्य गोडसे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग स्वावलंबी बनकर अपनी उन्नति के साथ देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करें। NCC के माध्यम से युवाओं में चरित्र, भाईचारा, साहसिक कार्य की भावना, निस्वार्थ भाव से सेवा, नेतृत्व करने के गुणों का विकास और जीवन में अनेक प्रकार के कौशल प्राप्त कर सकते हैं। आदित्य गोडसे ने विद्यार्थियों को अकादमिक प्रशिक्षण एवं खेलकूद से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी विद्याधर ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं इस कार्यक्रम में पधारे आगन्तुकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि विवेक वर्धिनी महाविद्यालय में 1964 में संस्थापक प्राचार्य डॉ एस डी सातवलेकर ने NCC के तीनों विभाग आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स की स्थापना की। विवेक वर्धिनी महाविद्यालय के अनेकों विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड भाग लिया है।
Also Read-

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य गोडसे ने NCC के विभिन्न विभागों में उन्नति प्राप्त किये विद्यार्थियों को रैंक पदक प्रदान किये हैं। मंच पर NCC के लेफ़्टिनेंट पुलिपाति वेणु, महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी, स्कूल आफ बिज़नेस मैनेजमेंट के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर विजयश्री, एन एस आर बीएड कालेज के प्रिंसिपल डॉ. वेंकन्ना और सी टी ओ आशा गोलिकर उपस्थित थे।

प्राचार्य डॉ डी विद्याधर, उपाचार्य डॉ. मीनाक्षी एवं लेफ़्टिनेंट वेणु ने मुख्य अतिथि का शाल, पौधा और फ़्रूट बाक्स प्रदान कर सम्मान किया है। NCC के विद्यार्थियों ने लेफ़्टिनेंट वेणु का उपहार प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन NCC की कुमारी पूजा ने किया। पोचंपल्ली पद्माचारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर विवेक वर्धिनी महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।