हैदराबाद: पृथक तेलंगाना गठन के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिये गये भाषण का तेलंगाना में जमकर विरोध हो रहा है। टीआरएस और कांग्रेस के नेताओँ ने मोदी के भाषण की कड़ी शब्दों में निंदा की। साथ ही प्रधानमंत्री से तेलंगाना के लोगों से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
टीवी चैलनों में प्रसारित खबरों के अनुसार, बुधवार को तेलंगाना में अनेक जगहों में मोदी के भाषण के विरोध में रैली और प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में जनगामा शहर में टीआरएस के नेताओं ने रैली निकाली और मोदी का पुतला जलाने का प्रयास किया। यह देख बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री का मोदी के पुतला जलाने का विरोध किया।
इसके चलते आरटीसी क्रास रोड के पास टीआरएस और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हुई। इस झड़प में दोनों पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये। पता चला है कि दोनों पार्टी की ओर से थाने में मामले दर्ज करने की तैयारियां कर रही है। जनगामा जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है।