हैदराबाद: भारत की तेलुगु बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 खिताब जीता। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। रविवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही है।
सिंधु ने फाइनल मुकाबले का पहला गेम एकतरफा अंदाज में जीता। पहले गेम में मात खाने के बाद चीनी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और दूसरे गेम को 21-11 से अपने नाम करते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया। पीवी सिंधु स्विस ओपन के बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। इससे पहले वे मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हारकर बाहर हो गई थीं। (एजेंसियां)
https://twitter.com/Sportskeeda/status/1548550454384082945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548550454384082945%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Fsports%2Fbadminton%2Findian-badminton-player-pv-sindhu-wins-singapore-open-2022-beats-wang-zhiyi-in-final-1429539.html
https://twitter.com/bwfmedia/status/1548561626521128960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548561626521128960%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Fbadminton%2Fpv-sindhu-registers-special-win-clinches-singapore-open-for-maiden-super-500-title-of-2022-watch-3166222