हैदराबाद : पिछले साल कोरोना महामारी के चलते शादियों का रंग फीका पड़ गया था। कोविड नियमों के चलते चंद लोगों के बीच कुछ ही शादियां हो गई अर्थात करनी पड़ीं। अब जबकि कोरोना मामलों में कमी आई है। इसके चलते शादियां जोर पकड़ने लगे हैं।
शादियों के चलते फंक्शन हॉल लोगों से गुलजार हो रहे हैं। जिधर देखो उधर शादियां ही शादियां दिखाई दे रही हैं। लेकिन अब फिर से कोरोना थर्ड वेव के प्रचार से लोग डर रहे हैं। पिछले दो सालों में हो चुकी शादियों को याद करते हुए दिसंबर में ही शादियों के मूहुर्त निकलवा रहे हैं।
दिसंबर में अच्छे मूहुर्त
लोग चाह रहे हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बूम से पहले ही शादियां और शुभ कार्य हो जाये। पंडितों ने कहा कि दिसंबर में 12, 14, 16, 19, 21, 22, 24, 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को शादी के अच्छे मूहुर्त हैं। आगे की हालात के डर से लोग दिसंबर में ही शादी करवाना चाह रहे हैं। हर हाल में दिसंबर ही में शादी करवाने की तैयारी कर रहे हैं।
फरवरी में अच्छे मुहूर्त है मगर
वेद पंडित कह रहे हैं कि अगले साल फरवरी में भी अच्छे मुहूर्त हैं। मगर लोग उससे पहले यानी दिसंबर में ही मुहूर्त तय कर रहे हैं। हालांकि कई पंडितों ने बताया कि 6 से 22 फरवरी तक अच्छे मूहुर्त हैं। लेकिन लोग उस मूहुर्त से सहमत नहीं हो रहे हैं।
तीसरी लहर खतरा
फिलहाल शादियों की भीड़ और लोगों का समूह में घूमने को देखने से लगता है तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए। मुख्य रूप से मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।