हैदराबाद : पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया हैदराबाद चैप्टर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव सोमवार को बेगमपेट स्थित होटल द प्लाजा में भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ पीआरएसआई के राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ।

इस कार्यक्रम में डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर के सीतारामा राव मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने- ‘भारतीय लोकतंत्र: जन-संपर्क और जन-विचार’ विषय पर सभा को संबोधित किया।

साथ ही तेलंगाना प्रेस अकादमी के अध्यक्ष अल्लम नारायण ने मानद अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किये। पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर के अध्यक्ष डॉ पी वेणुगोपाल वेणुगोपाल रेड्डी ने सभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में तीन स्वतंत्रता सेनानी- कंदिमल्ला प्रताप रेड्डी, येटुकुरी कृष्णा मूर्ति और रामपल्ली किष्टय्या को सम्मानित किया गया। इस दौरान तीनों स्वतंत्रता सेनानियों ने भी सभा को संबोधित किया। उनके संबोधन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट होती रही।

इस अवस पर वक्ताओं ने कहा कि देश में इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। इसे रोकने की अतंत्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश धर्म और जाति के नाम पर लोगों के बीच जहर बोये जा रहे है। वक्ताओं ने इतिहास को बदलने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर के पदाधिकारी वीवी भुजंगराव, वी सुधाकर, के यादगिरी, पी यादगिरी, पी मोहन राव, के प्रेम कुमार, प्रवीण, डॉ याकेश, साजिदा खान, और अन्य उपस्थित थे।

अपर्णा राजहंस ने कार्यक्रम का संचालन किया। पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर के सचिव पी मोहन राव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके बाद पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया हैदराबाद चैप्टर की कार्यकारिणी की बैठक हुई।

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजित पाठक ने एक संदेश भेजा है। संदेश इस प्रकार है-



