हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इसके साथ ही चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। अधिकारी आगे की व्यवस्था में लग गये हैं। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन ईटेला की पत्नी जमुना ने भीअपना नामांकन वापस ले लिया।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापास लेने के बाद पार्टी के मुख्य उम्मीदवारों सहित कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य पार्टी भाजपा से ईटेला राजेंदर, कांग्रेस से बाल्मुरी वेंकट और टीआरएस से गेल्लु श्रीनिवास यादव चुनावी मैदान में हैं। उनके अलावा 27 अन्य उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने बाद 30 उम्मीदवार आधिकारिक तौर चुनावी मैदान रह गये हैं। उनके चिह्नों की आवंटन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। प्रमुख पार्टी के चिह्नों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के भी चिह्न आवंटित किये गये हैं। ईवीएम के उपयोग और कामकाज पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
दूसरी ओर सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा के बीच चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। टीआरएस चुनाव प्रचार में गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह कर रही है। वही बीजेपी उम्मीदवार ईटेला राजेंदर कह रहे है कि यह उपचुनाव केसीआर के आहांकार और हुजूराबाद लोगों के सम्मान के लिए हो रहा है। इसी तरह मंत्री हरीश राव और ईटेला राजेंदर के बीच चुनाव प्रचार जंग जारी है।
आपको बता दें कि हुजूराबाद उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र के इस्तीफा दिये जाने के चलते हुजूराबाद उपचुनाव अनिवार्य हो गया है। जमीन हड़पने के आरोपों के बाद ईटेला ने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद में वे भाजपा में शामिल हो गये।