हैदराबाद : तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले को ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ मिला है। शिशु, बालिका, महिला, गर्भवती और प्रसव महिलाओं को पौष्टिक आहार आपूर्ति कार्यक्रम के पोषण अभियान के क्रियान्वयन में आसिफाबाद जिला साल 2021 के लिए देश में सबसे आगे रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 21 तारीख को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार प्रदान करेंगे। केंद्रीय सचिव श्रीनिवास ने तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार को इसकी जानकारी दी।
दूसरी ओर तेलंगाना की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर ने तेलंगाना के आसिफाबाद जिले को केंद्रीय पुरस्कार मिले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मंत्री राठौर ने महिला एवं बाल कल्याण आयुक्त दिव्या देवराजन ने जिलाधीश राहुल राज को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर पौष्टिक आहार आपूर्ति कार्यक्रम किट योजना लागू करेंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा किये गये असाधारण और नव प्रवर्तनकारी कार्य-निष्पादन को अभिस्वीकृति एवं मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए ‘लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार’ शुरू किया है। केंद्र और राज्य सरकारों के सभी कार्यरत अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अथवा एक समूह या संगठन के रूप में पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। अवार्ड के तौर पर विजेता जिला/समिति को ट्रोफी एवं प्रोत्साहन राशी के रूप में 10 लाख रुपये दिए जायेंगे। पुरस्कार पाने वालों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिसकी एक प्रति अधिकारी / टीम के नामांकन में प्रस्तुत की जाएगी।