प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा, तीन दिनों में 8 बड़ी बैठकें

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा बुधवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री इस दौरान अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से भी उनकी मुलाकात होगी। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी होंगे। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार कोपीएम मोदी के दौरे की जानकारी दी।

विदेश सचिव ने बताया कि 25 सितंबर को पीएम मोदी रिफॉर्म को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा संबोधित करेंगे। वह यूएन में अपनी भागीदारी बढ़ाने और इसमें जरूरी बदलाव को लेकर अपना पक्ष रख सकता है। इस समय भारत आजादी की 75वीं साल मना रहा है ।इसके अलावा अफगानिस्तान-पाकिस्तान गठजोड़ से जुड़ी चिंताओं पर भी पीएम अपनी बात रखेंगे। भारत ने कहा है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के गठजोड़ का क्वाड देशों पर कोई असर नहीं होगा। इस नये गठजोड़ को ‘ऑकस’ नाम दिया गया है।

अमेरिकी प्रेजिडेंट बाइडन से दो पक्षीय मीटिंग होगी, अमेरिका की उप राष्टपति कमला हैरिस से मुलाकात, आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात, जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से मीटिंग, क्वाड देशों की मीटिंग में पीएम शिरकत करेंगे, कोविड के मसले पर ग्लोबल मीटिंग में भाग लेंगे, अमेरिका की कंपिनयों के सीईओ से मुलाकात करेंगे, यूएन की सालाना सभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी और बाइडेन के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में कट्टरपंथ, उग्रवाद, सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की आवश्यकता पर चर्चा की उम्मीद है। द्विपक्षीय संबंधों में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक भी शामिल है। उपराष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की यह पहली औपचारिक बातचीत होगी। बैठक के दौरान अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है।

अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में 24 सितंबर को ‘क्वाड’ सम्मेलन में भी भागीदारी करेंगे, जिसमें समकालिन वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी अमेरिका में क्वाड समूह की पहली बैठक में पहली बार आमने-सामने की मीटिंग में शामिल होंगे। इस समूह में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका भी शामिल है। वॉशिंगटन में अपनी बैठकों के बाद मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीक होने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के न्यूयॉर्क में 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय आम बहस को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच पिछले 8 महीने में दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी हैं। मगर आमने-सामने मुलाकात अब होगी। पीएम की अंतिम बार अमेरिकी यात्रा 2019 नवंबर में हुई थी। जब वह ब्राजील गये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना के कहर से दुनियाभर के देश अपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर पड़ोसी देश अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान ने सत्ता हथिया ली है। ऐसे में अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर टिकी हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X