हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कि विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को बेंगलुरु के विधानसौध में संत कवि श्री कनकदास और महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद कैम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बेंगलुरू में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के डिंडिगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में दो हजार तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री शनिवार को सुबह 10 बजे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम में साढ़े दस हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद तेलंगाना क लिए रवाना होगे। दोपहर में पीएम मोदी तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल प्लांट का दौरा करेंगे। इस दौरान कई परिजोयनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अन्य परियोजनाओं का शुरुआत भी करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू में लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गये केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। टर्मिनल-2 को गार्डन सिटी ऑफ बेंगलुरु के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके अलावा बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से चैन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी और दक्षिण भारत में इस तरह की पहली ट्रेन है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम में ONGC की यू फील्ड ऑनशोर डीप वाटर ब्लॉक परियोजना को समर्पित करेंगे। गेल की श्रीकाकुलम अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। तेलंगाना पहुंचने के बाद रामागुंडम में एक फर्टिलाइजर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी क्रम में तेलंगाना कुछ दल मोदी का विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस विरोध प्रदर्शन जुड़े पोस्टर औह होर्डिंग लगे हैं। (एजेंसियां)