हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर उनके पैर धोये। मां कुर्सी पर बैठी हुई थीं और पीएम मोदी ने नीचे फर्श पर बैठकर पानी से उनके पैर धोये। करीब आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन का हालचाल पूछा और उनको मिठाई खिलाई और मां का आशीर्वाद लिया। मोदी शनिवार को गांधीनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे, जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर एक शॉल गिफ्ट किया और उनके पैर पड़कर आशीर्वाद लिया। मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किये। इस पर नेटिजन्स की तरफ से ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इसके बाद पीएम मोदी पावागढ़ के महाकाली मंदिर पर ध्वज लहराएंगे। इसके अलावा वडोदरा में 21 हजार करोड़ की खेड़ा, आणंद, वडोदरा पंचमहल और छोटा उदयपुर जिले में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री हेरिटेज फॉरेस्ट में यात्रा करेंगे और इसके बाद वे वडोदरा में 12 बजे गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की ओर से शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में रेलवे की 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस दौरे पर आवास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या 1,41,000 परिवारों के लिए आवास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं में कुपोषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना भी शुरू करेंगे।
साथ ही आदिवासी बहुल तहसीलों में ‘पोषण सुधा योजना’ शुरू करेंगे। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अधिक पोषण उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रायोगिक स्तर पर दाहोद, वलसाड, महीसागर, छोटा उदयपुर और नर्मदा सहित पांच आदिवासी बहुल जिलों की 10 तहसीलों में यह योजना लागू की थी। अब इसका विस्तार किया जाएगा और सभी 14 आदिवासी बहुल जिलों की 106 तहसीलों को इसके अंतर्गत शामिल किया जाएगा। (एजेंसियां)
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar on her birthday today.
— ANI (@ANI) June 18, 2022
Heeraben Modi is entering the 100th year of her life today. pic.twitter.com/7xoIsKImNN