ओमिक्रॉन नई चुनौती, मगर जीतेंगे यह जंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के सामने ओमिक्रॉन नई चुनौती बनकर सामने आया है। मगर कोरोना के खिलाफ जंग में हम जरूर जीतेंगे। ओमिक्रॉन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, अब वैसी नहीं है। मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में यह बात कही। तेलंगाना से स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने भाग लिया।

उन्होंने आगे कहा कि हमें कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट के आने से पहले उसकी तैयारी करनी होगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि अमेरिका में 14 लाख नए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें सतर्क और सावधान रहना है। मगर घबराने की जरूरत नहीं है। इसका भी हमें ध्यान रखना होगा। त्योहारों के इस मौसम में राज्य सरकारों को और सतर्क रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐ‍हतियाती डोज (Precautionary Dose) जितनी जल्दी होगा हेल्थ केयर सिस्टम उतना ही मजबूत होगा। टीकाकरण के खिलाफ किसी भी भ्रम की स्थिति को उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए। हमारे पास कोरोना वायरस लड़ने का दो साल का अनुभव है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों की आजीविका का कम से कम नुकसान हो और अर्थव्यवस्था की गति बनी रहे।

मोदी ने कहा कि कोई भी रणनीति बनाते समय हमे इन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। लोकल कंटेनमेंट पर ज्यादा फोकस करना बेहतर होगा। जहां से ज्यादा कोविड के मामले आ रहे हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो यह सुनिश्चित करने की भी आवश्‍यकता है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में ही ज्यादा से ज्यादा ट्रीटमेंट हो सके। होम आइसोलेशन की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी है।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में राज्यों द्वारा तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमीक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X