हैदराबाद: आज शहीद दिवस है। इसी दिन (23 मार्च) क्रांतिकारी भगत सिंह को उनके साथियों के साथ फांसी दे दी गई थी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने सुबह एक ट्वीट पोस्ट किया। उन्होंने
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के विचार हमेशा अमर रहेंगे। अन्याय के ख़िलाफ़ जब-जब कोई आवाज़ उठेगी, तब उस आवाज़ में इन शहीदों का अक्स होगा। जिस दिल में देश के लिए मर-मिटने का जज़्बा होगा, उस दिल में इन तीन वीरों का नाम होगा।
भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने भी शहीद-ए-आजम को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत मां के वीर सपूतों जिन्होंने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति दी, उन शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को मेरा चरण स्पर्श और शत शत नमन। (एजेंसियां)
शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2022
Rahul Gandhi :
— Indian Overseas Congress (@INCOverseas) March 23, 2021
Today the whole country pays tribute to the soldiers martyred on the border and the farmers sacrificed on Delhi border. The spirit of destroying ourselves for the country has been taught to us by countless freedom fighters.
Salute to all of them on Martyr's Day! pic.twitter.com/rlBtBOTtSA